बच्चो,में शिक्षा, संस्कार के साथ कौशल भी जरूरी- डाॅ जे एस बिन्द।
रिपोर्ट-प्रदीप दूबे विक्की
भदोही। सुरियावां क्षेत्र के पाली में एक विद्यालय में शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ जे एस बिन्द ने संबोधित करते हुए कहा कि पाली की भूमि शहीद शीतल पाल की भूमि है जो अपनी वीरता और कार्यों से आज भी पूजनीय है। सभी बच्चे अपनी सोच को आगे रखनी चाहिए क्योकि सोच की वजह से ही लोग आगे बढते है। कहा कि डाॅ अब्दुल कलाम, भीमराव अम्बेडकर जैसे लोगों से सीख लेनी चाहिए। किसी को सफल होने में गरीबी और अन्य समस्याएं बाधाएं आगे बढने से नही रोक सकती है। कहा कि बच्चों में शिक्षा, संस्कार के साथ कौशल का समावेश का होना जरूरी है। क्योकि बिना इनके सच्ची सफलता नही मिल सकती है। कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों को आगे बढने से नही रोकना चाहिए अपने बच्चों में गांधी और अम्बेडकर के रूप में देखकर उनको आगे बढने के लिए प्रेरित करना जरूरी है। इस मौके पर अंजनी शुक्ल,संदीप सिंह, सुनील बिन्द, जिलोधर बिन्द, रामसागर पाल, कमलेश यादव, यशपाल सिंह, दीपक गौतम, संदीप कुमार, पूजा, लखन, ज्योति समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।