कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी डीजे से लदी टाटा गाड़ी 4 युवक हुए घायल।
मवाना इसरार अंसारी। रविवार को नगर के मेरठ पौड़ी बाईपास हाईवे स्थित सुबह करीब दस बजे गांव भैंसा मंदिर के पास दो कार को बचाने के चक्कर में डीजे से लदी टाटा गाड़ी पलटने के बाद डीजे की गाड़ी में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सडक दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर दौड पडे ओर घायलों को मवाना सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया हालाकि गंभीर घायल को सीएचसी से रेफर कर दिया है। बता दें कि मवाना-मेरठ हाईवे पर रविवार सुबह कोहरे की धुंध में डीजे से लदी टाटा मैजिक चालक ने सामने से आ रही स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में टाटा गाड़ी पलट गई। गाड़ी पलटने के बाद डीजे से लदी टाटा मैजिक सडक के बीच पलटने से गाड़ी में सवार 4 युवक हादसे का शिकार हो गये जबकि कार का चालक मौके से फरार हो गया है। सडक हादसे में मवाना खुर्द निवासी दिनेश, आशीष, बंटी, रिहान , सलीम आदि समेत गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए । बता दें कि रविवार सुबह थाना इन्चोली क्षेत्र के गांव फिटकरी से डीजे से लदी टाटा मैजिक गाड़ी लेकर बहसूमा के गांव शाहपुर बटावली में बारात बारात की बुकिंग में चड़त करने जा रहे थे । मवाना मेरठ पोडी मार्ग पर पहुंचने के बाद टाटा मैजिक चालक दिनेश द्वारा तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया जिसके चलते डीजे से लदी टाटा गाड़ी पलट गई । हादसे में में सवार आधा दर्जन युवक हादसे का शिकार हो गये । पुलिस ने हादसे में घायल सभी को सीएचसी में भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार कराया है जबकि आशीष की हालत गंभीर देखते हुए पीएल शर्मा अस्पताल में रेफर कर दिया है। समाचार भेजे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी।