एसडीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में बूथ स्थापित कर बीएलओ ने बनाई वोट आधार से किया लिंक

एसडीएम अखिलेश यादव के नेतृत्व में बूथ स्थापित कर बीएलओ ने बनाई वोट आधार से किया लिंक


मवाना इसरार अंसारी। रविवार को निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव के नेतृत्व में आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर अंतिम सूची जारी होने के बाद देहात नगर पंचायत एवं पालिका क्षेत्र में लोगों को वोट को आधार से लिंक कराने के लिए जागरूक किया तथा नगर में बूथ स्थापित कर विवाहित तथा ऐ विवाहित लोगों के नए वोट तथा वोटों में खामी होने पर उनमें संशोधन कराया गया एवं वोटों को आधार कार्ड से लिंक किया गया। बता दें कि रविवार को एसडीएम अखिलेश यादव के आदेश पर नगर के मेरठ रोड पर स्थित लक्ष्मी डिग्री कॉलेज कृषक इंटर कॉलेज ए एस इंटर कॉलेज आदि में बीएलओ ने बूथ स्थापित कर नगर वासियों के वोट बनाए गए तथा वोटों को आधार कार्ड से लिंक किया गया और वोटों में संशोधन आदि का कार्य किया गया। निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार आगामी निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए वोट बनाने एवं वोट को आधार से लिंक कराने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें रविवार को नगर के मेरठ रोड पर स्थित लक्ष्मी डिग्री कॉलेज ए एस इंटर कॉलेज एवं फलावदा रोड पर कृषक इंटर कॉलेज में बूथ स्थापित कर नगर वासियों के वोट बनाए गए तथा वोटों को आधार कार्ड से लिंक किया गया और वोटो में गड़बड़ी होने पर संशोधन का कार्य भी किया गया। बीएलओ नूर मोहम्मद ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से वोट बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था और शाम 4:00 बजे तक लोगों की नई वोट बनाई गई तथा आधार कार्ड को वोट से लिंक किया गया है तथा गड़बड़ी वाली वोटो में संशोधन आदि का कार्य किया गया है। इस दौरान नगर पालिका से नूर मोहम्मद  बेसिक शिक्षा अधिकारी अनीता., एकता नागपाल रश्मि  निशा जैन तथा मवाना ब्लाक सेक्रेटरी जितेंद्र आदि बीएलओ मौजूद रहे।