बैंक के कार्य प्रबंधन की बैंक के सामने खड़ी बाईक पर चोर ने किया हाथ साफ चोर हुआ कैमरे में कैद।

बैंक के कार्य प्रबंधन की बैंक के सामने खड़ी बाईक पर चोर ने किया हाथ साफ चोर हुआ कैमरे में कैद।

इसरार अंसारी

मवाना ।  नगर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना फिर से पनपने लगी है मेरठ सोतीगंज पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लग गई थी लेकिन बाइक चोरों के हौसले फिर से बुलंद होने लगे हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं आसपास क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलॉ का कटान हो रहा है? इसी के चलते मेरठ रोड़ स्थित केनरा बैंक के सामने से बैंक के एग्जूकेटिव की मोटरसाइकिल बैंक के सामने से ही चोरी हो गई चोरी की पूरी घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोर बेधड़क होकर मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर रफू चक्कर होता नजर आ रहा है। बता दें कि दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति केनरा बैंक में एग्जूकेटिव के पद पर तैनात है। गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे दीपक बैंक में अपने काम में व्यस्त था तभी बैंक के बाहर खड़ी इसकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल के पास एक चोर आ पहुंचा तथा बड़े ही इतमीनान से बाईक के पास आकर खड़ा हो गया तथा मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर मेरठ रोड़ की और भाग गया। कुछ देर बाद जैसे ही दीपक बैंक के बाहर आया तो देखा की उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना मवाना को दी। सूचना मिलते ही मवाना पुलिस बैंक पहुंची तथा सीसीटीवी कैमरों की जांच की तथा आसपास चोर की तलाश की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पीड़ित दीपक ने थाने में घटना से संबंधित तहरीर सौंपी है वहीं मवाना पुलिस का कहना है की तेरी लेकर चोर की तलाश शुरू कर दी है जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।