चौकीदार ने निरीक्षण करने पहुंची एडीआईओएस से की अभद्रता पुलिस ने किया मामला शांत

चौकीदार ने निरीक्षण करने पहुंची एडीआईओएस से की अभद्रता पुलिस ने किया मामला शांत

इसरार अंसारी


  मवाना। मंगलवार को शासन के आदेश अनुसार डीआईओएस के नेतृत्व में एडीआईओएस दो सदस्य टीम के साथ तहसील के अंतर्गत पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। सर्वप्रथम टीम ने कोल गांव में स्थित राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया।  डीआईओएस राजेश कुमार ने शासनादेश के निर्देश पर एडीआईओएस ॠतु तोमर एवं जीआईसी कालेज के प्रवक्ता अनिल दत्त समेत दो सदस्यों की टीम गठित कर मवाना तहसील अंतर्गत पांच स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। एडीआईओएस ॠतु तोमर ने सर्वप्रथम मवाना क्षेत्र के गांव कोल स्थित राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था ठीक मिलने के बाद कृषक इंटर कालेज मवाना में पहुंची। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार अनुपस्थित मिले। एडीआईओएस ॠतु तोमर एवं जीआईसी कालेज के प्रवक्ता अनिल दत्त से चौकीदार ने टीम के सदस्यों से निरीक्षण से पहले कार्ड मांग बैठा। कार्ड मांगने पर एडीआईओएस ॠतु तोमर ने चौकीदार से परिचय पूछा। इस दौरान चौकीदार ने एडीआईओएस ॠतु तोमर से अभद्रता कर दी। अभद्रता करने के बाद कालेज परिसर में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे एवं अभद्रता करने की जानकारी एडीआईओएस ॠतु तोमर ने डीआईओएस राजेश कुमार को अवगत कराने के बाद एसडीएम अखिलेश यादव से शिकायत की। शिकायत होने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर टीम से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान कालेज में मौजूद चौकीदार से बात करने के बाद फटकार लगाते हुए मामले को शांत कर दिया। इसके बाद टीम ने नगर स्थित एएस इंटर कॉलेज, मवाना खुर्द जवाहर इंटर कालेज, जनता इंटर कॉलेज मसूरी आदि स्कूलों का निरीक्षण किया। एडीआईओएस ॠतु तोमर ने सभी कालेजों में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का पंजिका रजिस्टर, छात्र छात्राओं की उपस्थिति, विधालय की समय सारणी, छात्र छात्राओं की फीडबैक एवं छात्र छात्राओं से प्रश्न उत्तर कर ज्ञान परीक्षण लिया।