जीएसटी के लिए व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी , राज्यसभा में जयंत चौधरी के माध्यम से सरकार को आगाह करने की तैयारी !
रालोद के व्यापारी नेता ने बैठक कर दी जानकारी
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | रालोद व्यापारी नेता डॉ योगेश जिंदल की अध्यक्षता मे इंडस्ट्रीज ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन की रालोद के शहर कार्यालय नेहरू रोड पर आयोजित हुई बैठक में जीएसटी के लिए छापेमारी को सरकार की दोहरी मानसिकता वाली कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू करने के समय की गई घोषणाओं को नकार दिया और तानाशाही पूर्ण तरीके से व्यापारियों के उत्पीड़न व अपमानित करने पर उतारू है | व्यापारी ऐसी कार्रवाई के लिए भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार हैं |
डॉ जिन्दल ने कहा कि,सरकार के द्वारा जीएसटी की छापेमारी से छोटे व्यापारी का उत्पीड़न किया जा रहा रहा हैं | बताया कि, जीएसटी लागू करते वक़्त घोषणा की थी की इसमें सर्वे नहीं होंगे और 40 लाख तक व्यापार पर व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होंगी, ऐसे में अचानक सर्वें और छापेमारी करना ,व्यापारियों का उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं है |
बैठक में डा जिंदल ने कहा कि,इस मुद्दे को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के माध्यम से राज्यसभा में उठाया जायेगा तथा सरकार को आइना दिखाया जाएगा |
उन्होंने कहा कि, नोटबंदी और महंगाई से त्रस्त व्यापारियों पर ये नई आफत आन पड़ी है | अब लगता है कि, भाजपा को वोट देकर इनकी सरकार बनवाना व्यापारियों की सबसे बड़ी भूल थी | कहा कि, सरकार तुरंत छापमारी बंद करें और आराम से व्यापार करने दे, वरना वोट की चोट से जवाब दिया जायेगा |
बैठक मे प्रमोद बंसल मनोज कुमार जैन नीरज कुमार जैन उर्फ़ नीटू राजीव अग्गवाल डॉ राजीव गुप्ता निपुण गुप्ता बिजेन्द्र कश्यप प्रेमपाल कश्यप रोबिन गोयल अंकुर रोहित कृष्णा गोयल रविंद्र अजय अग्गवाल आदि व्यापारी मौजूद थे |