जीएसटी के लिए प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के विरोध में व्यापारी हुए लामबंद , किया विरोध प्रदर्शन
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | जीएसटी सर्वे के नाम पर हो रही छापेमारी को व्यापारियों का उत्पीड़न और अपमान बताते हुए संगठन के आह्वान पर व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता | किया विरोध प्रदर्शन | व्यापार संघ के नगर अध्यक्ष अंकुर जैन के नेतृत्व में किया गया विरोध प्रदर्शन |
व्यापारियों ने जीएसटी सर्वे की मुहिम को गलत ढंग से शुरू किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, व्यापारी वर्ग अपना टैक्स भरने में कभी पीछे नहीँ रहता , सहयोगी की भूमिका निभाता है, ऐसे में छापेमारी की नीति ईमानदार व्यापारियों को बदनाम, अपमानित व उत्पीड़न के अलावा कुछ नहींं है, जिससे भ्रष्टाचार बढेगा और व्यापारी परेशान रहेगा |
इस अवसर पर बडौत व्यापार संगठन के बैनर तले अध्यक्ष अंकुर जैन के नेतृत्व में नवीन जैन, मनोज, पोली, राजीव, सुरेश, नवनीत जैन, अतुल बंसल, मोनू विश्वकर्मा, लवली अरोड़ा, कृष्ण पाल व मुकेश शर्मा आदि ने सरकार को आगाह किया कि, छापेमारी को अविलंब रोका जाए अन्यथा गम्भीर परिणाम होंगे |