गैस एजेंसी पर कार्यक्रम आयोजित

गैस एजेंसी पर कार्यक्रम आयोजित

दरियाबाद बाराबंकी : इंडियन ऑयल कंपनी के 5 किलो के छोटे सिलेंडर छोटू के लांचिंग के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत दरियाबाद के श्री ओम इंडेन गैस एजेंसी पर कार्यक्रम आयोजित कर छोटू सिलेंडर का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक विपिन कुमार श्रीवास्तव ने केक काटकर लोगो में वितरित करवाया। एजेंसी के प्रोपराइटर अनूप द्विवेदी ने बताया कि पिछले 2 वर्षो से पांच किलो के सिलेंडर का विशेष वर्ग के लोगों जैसे प्रवासी श्रमिकों जिनके पास स्थानीय पते का प्रमाण नहीं होता, सीमित एलपीजी उपभोगी परिवारों, युवा पेशेवर तथा रसोई गैस प्रयोग करने वाले अन्य छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि एलपीजी सिलिंडर को प्राप्त करने के लिए ग्राहक को न्यूनतम दस्तावेजी औपचारिकताएं पूर्ण करनी होंगी। इसके लिए केवल पहचान प्रमाण पत्र की छायाप्रति ही देनी होगी। इस सिलिंडर को लाना, ले जाना और रिफिल करवाना भी सुविधाजनक रहेगा। इस मौके पर अनूप बाजपेई, आनंद यादव, आदित्य त्रिवेदी, रमेश, कमल ,प्रशांत सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे।।