चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ,

चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ,


सुबेहा बाराबंकी : क्षेत्र के अंतर्गत अहीर गांव में रविवार से शुरू हुई चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान अहिरगांव विनोद शुक्ला व  कुडवा प्रधान अनिल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
सिंह क्रिकेट क्लब कुडवा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधान विनोद शुक्ला व अनिल सिंह  ने स्वयं बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन व हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर प्रधान अनिल सिंह ने कहा की पढाई के साथ साथ खेल कूद भी बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिये महत्त्व रखता है। खेल कूद से शरीर स्वस्थ रहता है और बौद्धिक विकास भी होता है।


 इसलिये खेल कूद प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। वही प्रधान विनोद शुक्ला ने कहा की गांव स्तर पर छोटे-छोटे खेल प्रतियोगिता आयोजित होने से बच्चो को खेलने का अवसर मिलता है और युवाओ के अन्दर छिपी प्रतिभा भी निखरती है। हमारे देश के जो बड़े खिलाड़ी हुए है शुरुआत मे छोटे छोटे क्रिकेट प्रतियोगिता मे खेलने के बाद आज बड़े स्तर तक पहुचकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ मे हिस्सा लेकर अपने देश का नाम रोशन कर रहे है । क्रिकेट शुभारंभ के पहले दिन 
किर्शिया व रामपुर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया जिसमें रामपुर की टीम विजई रही ।
इस मौके पर भुलान सिंह , बन्टी सिंह , भागीरथ यादव भीम सिंह , अमित शुक्ला शुभम सिंह कोटेदार, चन्दन सिंह ,अभिमन्यू सिंह , आयोजक सहित सैकडो दर्शक मौजूद रहे ।