संपूर्ण समाधान दिवस में कानूनगो के मुंसी ने खुद को आग लगाया,
बाराबंकी : सीडीओ बाराबंकी के मौजूदगी में हैदरगढ तहसील परिसर में कानूनगो के मुंशी सुरजीत सिंह उर्फ लाल डेंगा ने खुद को आग लगाकर सभागार में पहुंचने की कोशिश की,
आपको बता दें कि हैदरगढ तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कानूनगो के मुंशी को तहसीलदार द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया, बताया जाता है कि तहसीलदार रिपोर्ट लगाने के नाम पर धन उगाही मुंसी के द्वारा किया जा रहा था, तहसीलदार ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर मुंसी से कहा गया कि जिसके पक्ष मे रिपोर्ट लगानी है उसको पैसा भिजवाने के लिए फोन करो, मुंसी ने हैदरगढ भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम देव सिंह के पास फोन करके पैसा मांगने की बात कही आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने फोन पर सुरजीत सिंह को गाली दिया और रामदेव सिंह के भतीजे सोनू सिंह ने भी गाली देने का आरोप लगाया गया, हैदरगढ प्रमुख प्रतिनिधि ने तहसीलदार के पास पहुंचकर तहसीलदार पर पैसा लेने के विषय में नोकझोंक हुई, जिस पर तहसीलदार ने कहा कि मैं पैसा नहीं मांगा जिसने पैसा मांगा हो उसे बताओ, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने जिसने पैसे की मांग की उसको तहसीलदार के सामने लाया गया, तहसीलदार ने कानूनगो के मुंसी सुरजीत सिंह उर्फ लाल डेंगा को काफी फटकार लगाया और मुकदमा दर्ज कराने का मौखिक आदेश दे दिया, जिस पर कानूनगो का मुंसी काफी सदमे में आकर संपूर्ण समाधान दिवस के समय तहसील परिसर में खुद पर ज्वलन सील पदार्थ डाल कर आग लगा ली, और 70% शरीर झुलस गया, और समाधान दिवस सभागार में जाने की कोशिश की, जिसमें कि मौजूद लोगों ने आग बुझाने की व लाल डेंगा को बचाने का प्रयास किया, और तत्काल हैदरगढ सीएचसी पर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने गंभीर मरीज को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया, उक्त घटना की सूचना परिवारी जन को दिया, सूचना पाते ही परिवारी जन हैदरगढ कोतवाली को लिखित तहरीर देकर तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी, हैदरगढ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, सोनू सिंह पर आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराने का प्रार्थना पत्र दिया, और उचित कार्रवाई करने की मांग की।