एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा के नेतृत्व में पारा पुलिस ने सलेमपुर पतौरा गांव में दी दबिश
लखनऊ कमिश्नरेट पारा थाना का मामला
नरेंद्र कुमार गौतम लखनऊ ब्यूरो चीफ
कुछ दिनों पूर्व ही दीवान के साथ मारपीट करने वाले फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घर दी दबिश
अभियुक्तों के परिजनों से बात करके एडीसीपी ने जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने के लिए की बात
दबिश के दौरान उन्होंने बताया कि अपराध करने वाले अपराधियों को किसी भी तरह से नहीं जाएगा बख्शा
दबिश देकर तेजतर्रार पारा कोतवाली प्रभारी ने अपनी कार्य शैली का दिया परिचय
अभियुक्तों के घर दबिश में एडीसीपी पश्चिमी, एसीपी दुबग्गा, मानक नगर, दुबग्गा, पारा, सहित भारी पुलिस बल, साथ में आरआरएफ की एक टुकड़ी भी मौजूद।