महकमे में लापरवाही के प्रति पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के आरोपी अभियुक्त को खेकड़ा पुलिस ने पकड तो लिया था, किंतु लघुशंका का बहाना बनाकर थाने की दीवार को फांद कर भागने तथा बाद में पीछा कर पकड लिए जाने की घटना में कहीं न कहीं हुई लापरवाही के चलते इंस्पेक्टर डीके त्यागी को लाइन हाज़िर कर दिया गया तथा जांच भी बैठा दी गई है |
उल्लेखनीय है कि, दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट में खेकड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को गाजियाबाद के मेवला भट्टी निवासी अभियुक्त अरुण को पकड लिया था | अगले दिन सुबह करीब 5.30 पर उसने लघुशंका की इच्छा जताई, जिस पर कांस्टेबल उसे शौचालय ले गया | इसी दौरान अभियुक्त अरुण दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गया | तत्काल ही उसके पीछे पुलिस दौडी , लेकिन वह पास ही एक मोबाइल टावर पर चढने लगा | इसी दौरान पीछा करते पुलिस कर्मी ने उसे पकड लिया था | इस घटना को गम्भीर प्रकृति की लापरवाही के लिए थाना प्रभारी डीके त्यागी व कांस्टेबल को लाइन भेजा गया |
दूसरी ओर दोघट के थाना प्रभारी रहे किरण पाल सिंह को जन सुनवाई में रुचि न लेने की बात सामने आई है तथा नवंबर में रजिया पुत्री शरीफ की हत्या में नामजद लोगों को न पकड पाने के चलते गत दिवस भाकियू अराजनैतिक का धरना भी माना जा रहा है, जिसके चलते दोघट प्रभारी को भी पुलिस लाइन भेजा गया तथा सीओ बागपत को जांच दे दी गई |