राजद एवं किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य वृद्धि एवं भुगतान की मांग कर ज्ञापन सौंपा। 

राजद एवं किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने गन्ना मूल्य वृद्धि एवं भुगतान की मांग कर ज्ञापन सौंपा। 

इसरार अंसारी
  मवाना। उत्तर प्रदेश किसान सभा एवं राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व किसानों ने शुक्रवार को गन्ना मूल्य मैं वृद्धि एवं बकाया भुगतान व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा। बता दें कि शुक्रवार को गन्ना मूल्य में वृद्धि एवं बकाया भुगतान तथा बकाया धनराशि का ब्याज ना मिलने से सरकार से खफा किसानों ने संगठन के जिला महामंत्री मनजीत सिंह उर्फ बिल्लू तथा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महामंत्री यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में किसान तहसील परिसर मवाना में पहुंच कर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गन्ना पर्चियो पर अभी तक मूल्य अंकित नहीं होने से किसानों में व्यापक रोष व्याप्त है तथा किसानों की पर्ची समय पर नहीं पहुंच रही हैं तथा किसानों की गन्ने की फसल में कीट लग चुका है। किसानों की फसल के बचाव के लिए मवाना चीनी मिल और अन्य कोई भी मिल दवाई कीटनाशक आदि का प्रयोग नहीं कर रही है जिसके कारण किसानों में चीनी मिलों के प्रति गहरा आक्रोश पनपा हुआ है। और यह आक्रोश कभी भी आंदोलन  बनकर उभर सकता है। वहीं दूसरी और किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी आवारा पशु किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं लेकिन संबंधित अधिकारी पशुओं को पकड़वाने के बजाय कुंभकरण नींद सोए हुए हैं ज्ञापन में अविलंब आवारा पशुओं को पकड़ हवाई जाने की मांग भी उठाई। ज्ञापन देने वालों में राजद के प्रांतीय महामंत्री मोहम्मद यूसुफ कुरेशी मनजीत सिंह उर्फ बिल्लू रामपुर जयचंद फौजी कमल सिंह संग्राम सिंह रामवीर सिंह रणवीर सिंह मनोज धामा जितेंद्र पाल सिंह मनोज चौधरी कमल नईम राणा नवेद बबलू जबर सिंह एडवोकेट कालूराम राणा कृष्णपाल शामिल रहे।