साहब दबंगों ने कर लिया है स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जा आरोपियों पर हो कार्रवाही।
मवाना इसरार अंसारी। बुधवार को तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दबंगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से मिलकर शिकायत की है और स्वास्थ्य विभाग की भूमि को कबजा मुक्त कराए जाने की मांग की है एसडीएम अखिलेश यादव ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दे कि फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नंगला हरु निवासी नसीम प्रधान ने मवाना तहसील एसडीएम कार्यालय पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा है शिकायती पत्र में आरोप है कि गांव निवासी दो व्यक्तियों ने सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है आरोप है कि कब्जा धारी व्यक्ति दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं तथा विरोध करने पर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते हैं जिसके चलते गांव निवासी नसीम प्रधान ने एसडीएम अखिलेश यादव को लिखित में शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग उठाई है वहीं एसडीएम अखिलेश यादव ने मामले की जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।