239 ₹ की वापसी के चक्कर में 39 हजार की ठगी के शिकार हुए युवक ने पुलिस से लगाई गुहार

239 ₹ की वापसी के चक्कर में 39 हजार की ठगी के शिकार हुए युवक ने पुलिस से लगाई गुहार

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| भुगतान करने के बाद भी मोबाइल रिचार्ज न होने की दशा में गूगल पर सर्च करने के दौरान युवक हुआ ठगी का शिकार | 239 ₹ की वापसी के चक्कर में खाते से कट गए 39 हजार | थाने में जाकर लगाई गुहार, पैसे वापस दिलाइए सरकार |

 गांगनौली गांव निवासी महीपाल पुत्र कबूल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि ,उसकी गांव में मोबाइल रिचार्ज व आधार से पैसे निकालने की दुकान है| 25 जनवरी को उसने एक व्यक्ति के मोबाइल में 239 रुपये का रिचार्ज किया था| उसके खाते से पैसे कट गए, लेकिन मोबाइल का रिचार्ज नहीं हुआ| 

बताया कि,उसने गूगल से जियो कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया ,तो एक मोबाइल नंबर पर कॉल मिला| उधर से बोलने वाले व्यक्ति ने कहा कि ,वह जैसा जैसा कहें तुम वैसा-वैसा करोगे, तो तुम्हारा पैसा वापस आ जाएगा| उसने वैसा ही किया| इस प्रक्रिया में अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए| पुलिस ने मोबाइल नंबर की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है|