जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में व्यापार/उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न
ब्यूरो रमेश बाजपेई
रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उद्योग एवं व्यापार की उन्नति में बढ़ोत्तरी के लिए शासन स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उद्यमियों एवं व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के उद्योग एवं व्यापार जगत की अपेक्षाओं के अनुरूप नियमानुसार कार्य किये जाने के प्रयास किये जा रहें हैं।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय व्यापार/उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष औद्यौगिक क्षेत्र अमावां रोड एवं सुल्तानपुर रोड में सड़कों की मरम्मत एवं ना.लियों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। औद्यौगिक आस्थान सलोन में विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्यवाही करें। अमावां रोड से जुड़े औद्यौगिक क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम आदि जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि रिडिजाइन के सम्पन्न कार्य की अद्यतन स्थिति से तत्काल अवगत कराया जाए। औद्यौगिक आस्थान सलोन में 300 मीटर तक विद्युत लाईन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि तत्काल शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। औद्यौगिक आस्थान सलोन में एक भूमि से सम्बन्धित यूपीसीडा द्वारा की गई कार्यवाही से तत्काल अवगत कराया जाए तथा शासन स्तर पर पत्र व्यवहार किया जाए।
बैठक में व्यापार बंधु से जुड़े प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के समक्ष जिन समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की उनमें प्रमुख रूप से मुख्य बाजार में आवागमन सुलभ बनाये जाने एवं सुुन्दरीकरण, कुछ रास्तों पर अन्य समस्याओं इंटरलाकिंग तथा सड़को की मरम्मत आदि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में सड़कों की मरम्मत आदि का कार्य चल रहा है तथा पार्को का सुन्दरीकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त उद्योग व सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को अनदेखा नहीं किया जायेगा तथा व्यापारियों की जो समस्याएं है उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारित किया जाए