ओवरलोड गन्ने की खोई से भरे ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा हाईवे पर लगा सांकेतिक पोल

परिवहन विभाग को लगा लाखों का चूना टला चौकी पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा कर ट्रक पकड़ा कार्रवाई में जुटी पुलिस नगर पालिका प्रशासन ने टूटे पोल को जेसीबी से हटवाया

ओवरलोड गन्ने की खोई से भरे ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा हाईवे पर लगा सांकेतिक पोल

इसरार अंसारी

 मवाना  नगर मे मेरठ रोड स्थित बस स्टैंड चौकी से मात्र 50 मीटर दूर पर लगे सांकेतिक पोल को गन्ने की खोई से भरे ओवरलोड ट्रक ने अपनी चपेट में लेते हुए पोल के दो टुकड़े कर दिये ट्रक चालक विभाग द्वारा लगाए गए संकेतिक बोर्ड को तोड़कर आसानी से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रक चालक को पकड़ लिया। पोल के टुकड़े होने के बाद सडक पर भरभरा कर गिर गया लेकिन गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर नगर पालिका की जेसीबी मशीन मंगाकर सडक पर गिरे पोल को हटवाते हुए वाहनों का आगमन सुचारू रूप से शुरू करवाया। बता दें कि मवाना मेरठ रोड स्थित बस स्टैंड चौकी समीप गन्ने की खोई से भरे ओवरलोड ट्रक ने सांकेतिक पोल को अपनी चपेट में लेते हुए पोल के दो टुकड़े कर दिये। ट्रक चालक पोल को क्षतिग्रस्त कर मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े पोल को हटवाने में जुट गई । गनीमत यह रही कि आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों पर कोई आफत नहीं आई। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुलिस ने ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है।