बवाल के बाद पुलिस ने वर्तमान बहसूमा चेयरमैन को किया गिरफ्तार एक दर्जन नामजद 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बवाल के बाद पुलिस ने वर्तमान बहसूमा चेयरमैन को किया गिरफ्तार एक दर्जन नामजद 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इसरार अंसारी


मवाना । चुनावी रंजिश को लेकर बहसूमा थाना जंग का अखाडा बनने के बाद पुलिस ने वर्तमान चेयरमैन विनोद चाहल एवं चुनाव में हारे प्रतिद्वंदी इदरीश का पक्ष वोट कटवाने के लिए आरोप-प्रत्यारोप मैं आमने-सामने आ गये ओर जमकर हंगामा करते हुए आपस में भिड़ंत हो गयी। हंगामा की सूचना पर पहुंचे दीनों पक्षों के समर्थक आपस में भीड़ गये । पुलिस ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन हंगामा बरकरार होने पर दोनो पुलिस से भी उलझ गये। पुलिस द्वारा मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। एसपी देहात केशव कुमार के बहसूमा थाना प्रभारी महावीर सिंह ने वर्तमान चेयरमैन विनोद चाहल सभेत 12 समर्थकों का नामजद करते 40-50 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ बवाल एवं सरकारी कार्यों में बाधा डालने आदि संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा में वांछित चेयरमैन विनोद चाहल की तहसील में होने की सूचना मिलते सीओ आशीष शर्मा ने अपनी हिरासत में ले लिया। सीओ आशीष शर्मा ने बहसूमा थाना प्रभारी महावीर सिंह को पुलिस बल के साथ बुलाकर उनके सुपुर्दगी में दे दिया। हंगामा की दृष्टिगत पुलिस ने पकडे गए चेयरमैन विनोद चाहल को कोर्ट में पेश करने तक इधर उधर रखा। कोर्ट से रिमान्ड जारी होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है वहीं थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।