कस्बा इंचार्ज बोले मारपीट के मामले में नहीं होता कोई मुकदमा दर्ज    

कस्बा इंचार्ज बोले मारपीट के मामले में नहीं होता कोई मुकदमा दर्ज    

निजी संवाददाता -अवनीश शर्मा 

मंदबुद्धि युवक द्वारा दीवार पर दुकान के पास पेशाब करने को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गई जिसमें एक दुकानदार ने दूसरे पर लोहे की रॉड आदि से हमला कर घायल करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा है। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया था।

थानाभवन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर रतन पेट्रोल पंप के पास स्थित पाल स्वीट्स नाम के दुकानदार सागर ने बताया कि उनकी दुकान पर दिमाग से कुछ कमजोर युवक काम करता है उक्त युवक रविवार की शाम दुकान के बराबर में ही पेशाब करने के लिए गया था। उनके पड़ोसी दुकानदार संजय नामक दुकानदार जो मोटरसाइकिल के मिस्त्री हैं ने मंदबुद्धि युवक पर दुकान के पास पेशाब करने को लेकर मारपीट करनी शुरू कर दी। जब वह खुद उसे छुड़ाने के लिए बीच-बचाव करने लगा तो पड़ोसी दुकानदार एवं उसके कुछ साथियों ने लोहे की रॉड आदि से उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिसमें वह घायल हो गए। घायल सागर ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जबकि पुलिस ने तहरीर के बाद घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा है। वही इस मामले में कस्बा इंचार्ज राघवेंद्र सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिला है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मुकदमा दर्ज करने को लेकर कस्बा इंचार्ज का तर्क है कि मारपीट के मामले में कोई मुकदमा थोड़ा ही किया जाता है अभी दुकानें बंद हैं जब दुकानें खुलेंगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।