राष्ट्रीय सेवा योजना , एक दिवसीय शिविर संपन्न, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रीति, इकरा और अर्चना रही अव्वल

राष्ट्रीय सेवा योजना , एक दिवसीय शिविर संपन्न, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रीति, इकरा और अर्चना रही अव्वल

संवाददाता नीतीश कौशिक

 बागपत | वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में रासेयो के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर के प्रथम सत्र में पर्यावरण सुरक्षा पर स्लोगन प्रतियोगिता तथा द्वितीय सत्र पर्यावरण संरक्षण पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई | 

शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत, उठे समाज उठे ,गाकर किया गया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताते हुए उन्हें अनुशासन रहने का आह्वान किया तथा शिविर के शुभारंभ की बधाई दी | 

शिविर के प्रथम सत्र में पर्यावरण सुरक्षा एवं सेविकाओं ने स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान कु प्रीति बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान कु इकरा द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर कु अर्चना वशिष्ठ बीए. द्वितीय वर्ष को चुना वहीं सांत्वना पुरस्कार में कु रितु चंचल एवं वंशिका रही |शिविर के द्वितीय सत्र में पर्यावरण सुरक्षा पर आयोजित विचार गोष्ठी में नया तनु कुमकुम अनन्या रचना मुस्कान पायल आदि स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण को शुद्ध रखने के उपाय बताए तथा पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला | विशेष शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती निर्मला एवं श्रीमती शिल्पा वर्मा के नेतृत्व में हुआ | इस अवसर पर सुमन शर्मा संजय सैनी रामकिशोर प्रेमवती अनिल आदि का सहयोग रहा |