अतिक्रमण की भेंट चढ़ा अलीगंज कस्बे के मनियारी ग्राम सभा का तालाब

रिपोर्ट- उदय प्रताप सिंह

सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत,मनियारी ग्राम सभा के अलीगंज कस्बे  में हो रहे, अमृत सरोवर निर्माण कार्य को लेकर,लोगों में काफी नाराजगी देखी जा सकती है। लोगों का कहना है कि हमारे ग्राम सभा के तालाब की एरिया 32 बिस्वा होने के बावजूद छोटा तालाब बनाकर, अमृत सरोवर का नाम दिया जा रहा है। जबकि हमारी ग्राम सभा बहुत बड़ी है और बहुत से लोगों को इससे लाभ मिलेगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके, सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतरने में अड़ंगा लगा रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।
आपको बताते चलें कि योगी सरकार द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति होने के बावजूद, राजस्व विभाग की उदासीनता के चलते,अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं। जिससे सरकार की मंशा पर भी सवालिया निशान उठना लाजमी है।
लोगों का कहना है कि राजस्व विभाग यदि इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े रहा, तो आने वाले समय में, तालाब,चरागाह चक मार्ग, खलिहान कब्रिस्तान आदि कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
जिसको अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराना सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित होगा।