बाल्मीकि समाज के श्मशान घाट पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, प्रदर्शन कर मुक्त कराने की मांग
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर की महिलाओं ने ग्राम वासियों के साथ तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए एसडीएम सुभाष सिंह को ज्ञापन सौंपकर श्मशान घाट की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है | ग्राम वासियों ने बताया कि बाल्मीकि समाज के लोगों के श्मशान घाट पर गांव के दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है |
प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि,दबंग लोग , लोगों को डरा धमका रहे हैं तथा धमकी भी देते हैं तथा श्मशान घाट के बराबर में बाल्मीकि समाज का मंदिर भी बना हुआ है ,वहीं पर बाल्मीकि समाज के देवस्थान भी हैं |उन्होंने एसडीएम से गुहार लगाते हुए श्मशान घाट की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की |
इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में दुर्गेश दास ठाकुरदास संतराम शिवनाथ बाल्मीकि संजय बाल्मीकि विरेंदर बाल्मीकि गंगाचरण बाल्मीकि मैक्सिंग बाल्मीकि प्रमोद बाल्मीकि कंवरपाल वाल्मीकि सुधीर वाल्मीकि विनोद वाल्मीकि आदि बाल्मीकि समाज के लोगों को महिला प्रदर्शन में मौजूद रहे |