सिंगर ग्रुप ऑफ़ मवाना के तत्वधान में गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित मोहल्ला मुन्नालाल में स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में सिंगर ग्रुप ऑफ़ मवाना के तत्वधान में रविवार को एक गीत संगीत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक अपने आइडियल सिंघम के गीत सुना कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशेष अतिथि शिक्षक मिनहाज अहमद, तथा नगर के जाने-माने वक्ता एवं शिक्षक नदीम शेख, डॉक्टर एमएम सैफी आदि रहे तथा कार्यक्रम का संचालन मास्टर नदीम मलिक ने किया तथा साउंड ऑपरेटर मोहम्मद दानिश एवं सवाब अंसारी रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राशिद ने अपना आइडल सिंगर किशोर दा का मुसाफिर हूं यारों सुनाया इसके बाद ग्राम सठला से आए नवाब साहब ने रफी साहब का गीत ओ मेरी महबूबा सुना कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया, तत्पश्चात राशिद अंसारी ने इस रंग बदलती दुनिया में इंसान की नीयत ठीक नहीं सुना कर सभी को गदगद कर दिया, ताहिर मलिक ने मेरी मोहब्बत है तुमसे तुमसे,सठला से आए रविंद्र कुमार ने ए मेरे दिल के चैन, अकरम अंसारी ने हम हैं राही प्यार के फिर मिलेंगे चलते चलते, दानिश मलिक ने तेरे नाम हमने किया है, मोहम्मद शमी ने रात के मुसाफिर थक के घर को चले, डॉ शाह आलम तुम साथ हो जब अपने दुनिया को दिखा देंगे, इसके बाद असलम अंसारी ने मैंने पूछा चांद से फलक हो या जमीन ऐसा फूल है कहीं सुना कर सभी का मन मोह लिया और पुरानी यादें लिए हुए संगीत को एक बार फिर जवां और खूबसूरत होने का एहसास करा दिया। इस दौरान अतिथियों ने सभी के गीत सुनने के बाद सभी की सराहना करते हुए भविष्य में गीतों के दौरान कमियों को सुधारने की सलाह देते हुए और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी की जमकर सराहना की इस दौरान मुख्य वक्ता नदीम शेख ने कहा कि जिस तरह सिंगर के तार संगीत से जुड़े होते हैं उसी प्रकार अगर सामने बैठे श्रोताओं से भी जुड़ जाएं तो गीत का आनंद दोगुना हो जाता है इसलिए भविष्य में ध्यान रखा जाए कि संगीत के साथ-साथ श्रोताओं से भी सिंगर के तार जुड़े होने चाहिए।