मेरठ के शिक्षामित्रों ने स्वाभिमान रैली निकालकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।
हिलहाल सलमान। मेरठ सोमवार दो जनवरी जनपद मेरठ के शिक्षा मित्रों ने अपनी मांगों को लेकर जहाँ पुरे प्रदेश भर में जिला मुख्यालयो पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व मा०प्रधानमं त्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वही आज मेरठ जनपद के शिक्षा मित्रों ने भी लगभग 12 बजे कड़कडाती सर्दी में चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ में इकट्ठा होकर प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले स्वाभिमान रैली निकालकर डी.एम.मेरठ दीपक मीणा जी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसका डाक नम्बर 1102 संघठन को बताया गया। तथा संघठन के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार विधूड़ी व महामंत्री रविंद्र तोमर ने मांग की इस समय शिक्षा मित्रो की आयु लग़भग 50 वर्ष के पार हो चुकी हैं जिनकी जिम्मेदारी व खर्च बढ़ गए हैं! घर मे जवान बच्चों की पढ़ाई व लड़कियों की शादी व बूढ़े माता पिता की दवाई का खर्चा मात्र 10हजार रू में अब नहीं चल पा रहा है! इसलिए प्रदेश की यशस्वी व लोकप्रिय सरकार से आग्रह के साथ निवेदन है कि हमारी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की कृपा करें !
1 शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन कर अध्यापक के पद पर समायोजित करें ! 2 नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्र का भविष्य सुरक्षित करें! 3 मृतक शिक्षा मित्रों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नॉकरी दें!
4 जब तक समस्या का स्थाई हल न हो तब तक 30000रू मानदेय दिया जाये। 5 टेट पास शिक्षा मित्र को सीधा सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए।
इस दौरान सरदार तीर्थ सिंह, तशरीफ त्यागी,हिसामुद्दीन,नरेश कुमार,वसीम राजा,मनोज कुमार, विक्रम नागर प्रदेश प्रभारी,संतराम वर्मा,विकास आर्य,शाहिद अब्बास,नसीम,रविंद्र तोमर,अब्दुल गफ्फार,विनोद कुमार,विपिन कुमार,रणपाल सिंह,श्रवण कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मनोज कुमार,समीम अहमद,इरफ़ान अहमद,इक़बाल,योगेश,विनोद, आदि मौजूद रहे!