ग्राम सैफपुर फिरोजपुर मे बंदरो का आतंक  

ग्राम सैफपुर फिरोजपुर मे बंदरो का आतंक   

ग्राम सैफपुर फिरोजपुर मे बंदरो का आतंक

 

बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर फिरोजपुर में बंदरों ने आतंक मचा रखा है आए दिन बंदर किसी ना किसी को काट कर घायल कर रहे हैं बता दें कि ग्राम सैफपुर फिरोजपुर में एक दर्जन से अधिक बच्चों को बंदरों ने जख्मी कर दिया है। जिसके चलते ग्रामीणों का घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है बंदरों के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बंदर घात लगाकर हमला करते हैं जिस कारण से ग्रामीण अपनी सुरक्षा भी नहीं कर पा रहे है ग्रामवासी सुबोध पुत्र बिशंबर ने बताया की इससे पहले भी कई बंदर बच्चों पर हमला कर चुके है। बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर फिरोजपुर में बुधवार को बंदरों ने गांव के एक दर्जन से ज्यादा बच्चों को जख्मी कर दिया। बड़ी मशक्कत के बाद बंदरों से बच्चों को बचाया गया। गनीमत रही कि बच्चों की जान जाने से बच गई। बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के डॉक्टर द्वारा उपचार कराया गया। बंदरों के आतंक के चलते बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण से बच्चे स्कूल में जाने से भी घबरा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि बंदरों को पकड़वा कर वन क्षेत्र में छोड़ा जाए जिससे बंदरों के आतंक से निजात मिल सके । सुबोध सोलंकी पुत्री भूमि उम्र 7 वर्ष, सभ्य पुत्र प्रीतम उम्र 5 वर्ष, हर्ष पुत्र अरविंद उम्र 6 वर्ष, कार्तिक पुत्र जय भगवान उम्र 13 वर्ष, गौरी पुत्र अमित उम्र 6 वर्ष, शिवाय पुत्र देवेंद्र उम्र 6 वर्ष, यश पुत्र आदेश उम्र 5 वर्ष व रेनू पत्नी देवेंद्र के अलावा भी बंदर कहीं ग्राम वासियों को काट कर घायल कर चुके हैं।वही ग्राम प्रधान का कहना है कि पहले ही एक एप्लिकेशन लिखित रूप से डीएफओ को दे दि गई थी जिसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है दोबारा से फिर एप्लिकेशन दे दि जाएगी।