रासेयो का एक दिवसीय कैंप,फाग महोत्सव की थीम पर पौधारोपण और लोकगीतों की बहार

रासेयो का एक दिवसीय कैंप,फाग महोत्सव की थीम पर पौधारोपण और लोकगीतों की बहार

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के जेवी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा द्वारा आयोजित चौथे एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ ईश वंदना एवं लक्ष्य गीत द्वारा हुआ ।कार्यक्रम की थीम इसबार फाग महोत्सव रही ,जिसमें स्वयं सेविकाओं द्वारा लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुति देकर रंगोत्सव को साकार कर दिया ।

बसंत ऋतु में प्रकृति नव श्रृंगार धारण करती है। इसी परिप्रेक्ष्य में कार्यक्रम की संयोजिका डॉ गीता रानी ने कहा, कि भारतीय संस्कृति में उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास से मनाये जाते हैं। रंगों का उत्सव होली का आपस में प्रेम भाव के साथ रहने के लिए प्रेरित करता है ।होली रंगों,उमंगों एवं उत्साह का पर्व है । होली के पावन पर्व का सौन्दर्य बसंत ऋतु स्वयं बढ़ाती है तथा हम सबको प्रेम और सौहार्द से रहने का संदेश और प्रेरणा देती है।

इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं द्वारा कॉलेज के युवा वन में वृक्षारोपण किया । वहीं डा विपिन कुमार द्विवेदी ने कहा कि, स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है | युवा शक्ति राष्ट्र के निर्माण हेतु इस योजना में जागरूक होकर अपना योगदान दे रहे हैं ,इसके लिए स्वयंसेवक और सेवाएं बधाई के पात्र हैं ।कार्यक्रम में डा नीलम राणा,डा अमित कुमार पांडेय,डा अनिल परिहार एवं डा अजय कुमार उपस्थित रहें ।डिम्पल कश्यप, निशा, कनिका, आँचल,नेहा,शिवानी, अन्नु, पूर्वा, मीनाक्षी, तनु ,गौरव एवं अश्विनी आदि ने प्रतिभाग किया ।