भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अन्नदाता हुआ आर्थिक रूप में कमजोर : रामनिवास नंबरदार
28 फरवरी तक बकाया भुगतान के आश्वासन पर भी नहींं हुआ अमल
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | सिरसली गांव में आयोजित बैठक में किसानों द्वारा जिला गन्ना अधिकारी द्वारा पर 28 फरवरी तक बकाया गन्ना भुगतान का वादा करने और अब मुकरने का आरोप लगाया तथा मलकपुर मिल प्रबंधन द्वारा बकाया भुगतान नहींं करने पर रोष प्रकट किया गया।
गाँव के शिवमन्दिर में हुई बैठक में सतवीर सिंह नाटा ने कहा कि, मलकपुर मिल प्रबंधन ने डीएम व किसानों के प्रतिनिधण्डल को 28 फरवरी तक पूरा बकाया गन्ना भुगतान करने का वायदा किया था, लेकिन आज तक किसानों का बकाया भुगतान नहीं दिया गया है। राजू तोमर ने कहा कि, मलकपुर मिल से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने में शासन प्रशासन विफल साबित हुआ है।शासन-प्रशासन किसानों को बकाया गन्ना भुगतान के नाम पर केवल तारीख और वायदे कर रहा है।पिछला बकाया लगभग 150 करोड रुपए रह गया है | कहा कि,28 फरवरी का वादा भी मिल प्रबंधन द्वारा किया गया था ,लेकिन वादा पूरा नहीं किया | इस वर्ष का भी गन्ना भुगतान 250 करोड रुपए से अधिक लम्बित हो गया है |
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी के बयान पर रोष जताया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि ,हमने 28 फरवरी तक मलकपुर मिल के बकाया गन्ना भुगतान का कोई वादा नहीं किया था | बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की उम्मीद अब टूट गई है | आरोप लगाया कि,गन्ना विभाग जानबूझकर मलकपुर मिल पर कार्यवाही नहीं कर रहा है तथा शासन-प्रशासन को भी किसानों की कोई चिंता नहीं है।बैठक में सरकार द्वारा निजी नलकूपों पर मीटर लगाने का किसानों ने विरोध किया और कहां कि ,जब सरकार निजी नलकूपों पर बिजली बिल माफ कर रही है ,तो मीटर क्यों लगवा रही है। यह भाजपा सरकार की किसान विरोधी साजिश है, जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मीटर लगाने में सरकार जो खर्च कर रही है वह उसे किसानों को दे |
अध्यक्षता कर रहे रामनिवास नंबरदार ने कहा, भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से आर्थिक रूप से कमजोर हो चुका है | बैठक में जयवीर, यशवीर, सुधीर तोमर, सतेन्द्र, देशपाल कालूराम नगेंद्र तोमर सौदान सुरेंद्र सिंह रामपाल सतपाल कोवित तोमर शक्ति चंद्रवीर आशीष तोमर कमल संदीप अंकुर कृष्णपाल प्रमोद आदि मौजूद रहे |