एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस 107 शिकायतों में 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस 107 शिकायतों में 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।


 मवाना इसरार अंसारी। तहसीलं परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियो की जनसमस्या सुनने पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने पारदर्शिता के साथ समस्याओं का  निस्तारण करने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश जारी किए। समाधान दिवस में कुल 107 शिकायत पत्र आए जिसमें से 16 का निस्तारण किया गया है। मार्च माह के पहले शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन अमित कुमार , एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा व तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने संयुक्त रूप से फारियादियों की जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए संंबंधित विभागों के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायतों अंतर्गत एलएमसी एवं  सरकारी जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा कब्जे कर निर्माण करना ,  मवाना विधुत विभाग मे तैनात मठाधीश संविदा कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं से चोरी के नाम पर अवैध वसूली करने, विकास कार्यो में घटिया सामग्री लगाने एवं पुलिस द्वारा पीडितो की सुनवाई नहीं करने जैसी मुख्य समस्या आई। इस मौके पर कुल 107 शिकायत पत्र आए जिसमें से 16 का निस्तारण किया गया।  इस दौरान राजस्व विभाग की 57 पुलिस की 13, विकास की 6 , शिक्षा की 2 एवं अन्य 29 शिकायत पत्र आए।  इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने 16 समस्याओं का समाधान कराया।  मवाना तहसील सभागार में एडीएम-ई अमित कुमार सिंह एवं  एसडीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड उमड़ पडी। इस दौरान अवैध कब्जे, पुलिस, राजस्व, विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, बिजली-सड़क आदि  संबंधित शिकायतें आई। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने फरियादियो की हर समस्या का पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए एसडीएम अखिलेश यादव को जांच कराकर निस्तारण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने  शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को समय रहते निस्तारण करने के आदेश दिए गए। इस दौरान संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में संंबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।