छात्रों ने अपने रचनात्मक विचारों का बहुत ही श्रेष्ठता के साथ प्रदर्शन किया।
मवाना इसरार अंसारी। नगर के मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, के प्रांगण में सोमवार को डॉ उर्मिला मोरल प्रिंसिपल RIT मवाना के दिशा निर्देशन में , आर आई टी मवाना और गौरीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षा विभाग द्वारा "बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट मेटेरियल" शीर्षक के साथ एक बृहत गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें आर आई टी मवाना और गौरीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बी एड के समस्त छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया। एक्टिविटी का शुभारंभ द्वारा डॉ पूनम नागर वाइस प्रिंसिपल RIT मवाना द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। गतिविधि का उद्देश्य अपशिष्ट पदार्थों के उचित निपटान और उपयोग को प्रोत्साहित करके पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है। छात्रों ने खुद को टीमों में विभाजित किया और विभिन्न अपशिष्ट पदार्थों को इकट्ठा करने, छांटने और पुन: उपयोग करने के लिए एक साथ काम किया। छात्रों ने कचरे को प्लांटर्स, बर्डहाउस और सजावट जैसी उपयोगी वस्तुओं में बदलने के लिए अपने रचनात्मक विचारों का बहुत ही श्रेष्ठता के साथ प्रदर्शन किया। इस गतिविधि में एक प्रतियोगिता भी शामिल थी जिसमें टीमों ने अपनी कृतियों का प्रदर्शन किया और जजों के सामने अपने विचार प्रस्तुत किए। आरआईटी मवाना की वाइस प्रिंसिपल डॉ पूनम नागर ने पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए छात्रों के उत्साह और प्रतिबद्धता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि "हम अपने छात्रों को पर्यावरण संबंधी चिंताओं को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देखकर रोमांचित हैं और अपशिष्ट सामग्री का पुन: उपयोग करने में उनकी रचनात्मकता और संवेदना वास्तव में प्रेरणादायक है।गतिविधि के अंत में संस्थान के पदाधिकारियों ने छात्रों की रचनात्मकता की मुक्त हृदय से प्रशंशा की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामनाएं व्यक्त की। इस आयोजन ने दोनों संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों पर सकारात्मक प्रभाव डाला, जो अब उचित अपशिष्ट निपटान और पुनर्चक्रण के महत्व के बारे में अधिक जागरूक हैं। इस अवसर पर रुद्रा ग्रुप के विभिन्न संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें अमित चौधरी प्रिंसिपल रुद्रा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सोनू यादव डायरेक्टर,आर आई टी मवाना संजीत सिंह एकेडमिक डायरेक्टर, राहुल पोसवाल चीफ प्रॉक्टर, आर आई टी मवाना रुचिका गुप्ता डीन आर आई टी मवाना, निधि शर्मा डीन होम साइंस विभाग पंकज भारद्वाज डीन रुद्रा कॉलेज ऑफ लॉ पुनीत कुमार विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग आर आई टी मवाना किरन सिद्धू वित्त अधिकारी आर आई टी मवाना व अन्य सभी शैक्षिक और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।