तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने तालाब की टीएसएन पद्धति के द्वारा जनपद में पहली बार कराई पैमाइश
गढ़मुक्तेश्वर
तहसील क्षेत्र के गांव हशुपुर में 14 बीघे के तालाब को पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के द्वारा अपने चहेतों के नाम पर तालाब का भराव कर कब्जे करा दिए गए या मकान बनवा दिए जिस पर दो दर्जन के करीब लोगों का कब्जा है परंतु वर्तमान ग्राम प्रधान एशवीर सिंह एक आदमी को टारगेट कर उसके खिलाफ अधिकारियों को गुमराह कर प्रार्थना पत्र देता रहता है जिसकी जांच करने पहुंची तहसीलदार सीमा सिंह व नायब तहसीलदार ने टीएसएन पद्धति के द्वारा जांच कर ग्रामीणों से तालाब को कब्जा मुक्त कराने का प्रयास किया ग्राम प्रधान द्वारा एक व्यक्ति को टारगेट कर अधिकारियों को दिया गया प्रार्थना पत्र
ग्राम के खसरा सं०-359 रकबा 1.3900 है० तहसील गढ़मुक्तेश्वर के माल कागजात में तालाब में दर्ज हैं जिस पर ग्राम के करमवीर पुत्र ओमकार आदि ने अपने मकान बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। प्रार्थी/ ग्राम प्रधान के कहने से अवैध कब्जा हटाने को तैयार नहीं है और आयादा फौजारी हैं। अत: श्रीमान से प्रार्थना है कि तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी
तहसीलदार सीमा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया बिना भेदभाव के सरकारी तालाब को खाली कराया जाएगा जनपद में पहली बार टीएसएन पद्धति के द्वारा तालाब की पैमाइश की जा रही है जबकि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया अनेकों बार पैमाइश होने के बावजूद भी तहसील प्रशासन तालाब को खाली कराने में असमर्थ हो रहा है