विकास खंड कार्यालय पर भाकियू टिकैत का दूसरा दिन धरना जारी वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी

विकास खंड कार्यालय पर भाकियू टिकैत का दूसरा दिन धरना जारी वार्ता करने के लिए नहीं पहुंचे अधिकारी

तालाबंदी का ताला

तुड़वाकर ऑफिस का संचालन किया शुरू किसान नाराज

 हापुड़

  भारतीय किसान यूनियन ने ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल नष्ट कर रहे हैं ! और राहगीर को सड़क दुर्घटना में घायल कर रहे हैं ! जिसको लेकर भाकियू के पदाधिकारियों का दूसरे दिन में विकास खंड कार्यालय पर धरना जारी है आवारा पशुओं से फसलों को नुकसान हो रहा है । आवारा पशुओं की धरपकड़ कराने के लिए भाकियू ने ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी कर दी थी जो शुक्रवार को बीडीओ अपने कार्यालय में पहुंचे ताला देख गुस्से में आ गए और अपने कर्मचारियों से ताला तूड़वा दिया और कार्य करने के लिए अपने ऑफिस में बैठ गए। 

भाकियू पदाधिकारी को ताला टूटने की सूचना मिल गई सैकड़ों किसान और पदाधिकारी व कार्यकर्ता ब्लॉक पर चल रहे धरने में पहुंच गए और दोबारा बीडीओ के कार्यालय पर ताला जड़ कर कार्यालय के दरवाज़े पर बैठ कर हुक्का गड़गड़ाने लगे। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया

पूर्व में 12 अप्रैल 2023 को ब्लॉको पर हुए आंदोलन के दौरान चारों बीडीओ द्वारा किए गए वादों के अनुसार आज तक आवारा पशु नहीं पकड़े गए ! बीडीओ ने केवल 10 दिन का समय मांगा था जिसके विरोध में आज शुक्रवार को दिनांक 26 मई 2023 को हापुड़ ब्लॉक में बीडीओ के कार्यालय पर तालाबंदी कर हापुड़ ब्लॉक परिसर में पंचायत कि गई जिसका संचालन हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने किया ! अध्यक्षता ओमबीर सिंह ने की 

भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया है की बृहस्पतिवार को आवारा पशुओं की धरपकड़ न होने पर गुस्साए किसानों और भाकियू कार्यकर्ताओं ने हापुड़ ब्लॉक में ताला बंदी कर दी गई थी जो दूसरे दिन शुक्रवार को बीडीओ अभिमन्यु सेठ के द्वारा ताला तोड़ दिया गया था जिसको दोबारा लगा कर धरना जारी रहेगा। हापुड़ ब्लॉक के बीडीओ अभिमन्यु सेठ तहसीलदार जयप्रकाश कुमार ग्राम सचिव धरने पर किसानों से वार्ता करने के लिए पहुंचे अधिकारी से लिखित में गावों में घूम रहे सभी आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा।इसके बाद 1 जून को सिंभावली ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी 6 जून को धौलाना ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी और इसी तरह 9 जून को गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक पर तालाबंदी की जाएगी।

इस मौके पर नीलम त्यागी, ममता शर्मा कुंवर खुशनूद, 

धनवीर शास्त्री, शब्बू चौधरी,इस्तेकर अली

 चौधरी जन्म सिंह, अनिल त्यागी, मुनव्वर अली समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।