ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से दौड़ रहे ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा, 28 ई-रिक्शा सीज

ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से दौड़ रहे ई-रिक्शा पर कसा शिकंजा, 28 ई-रिक्शा सीज

 अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में यातायात पुलिस ने शहर क्षेत्र में अनावश्यक रूप से संचालित ई-रिक्शा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई । अभियान के तहत शहर क्षेत्रान्तर्गत सासनी गेट चौराहा, कॉटनमील फाटक, तालाबा चौराहा, पुलिस लाईन के सामने आदि स्थानों पर चेकिंग कर जनपद में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना नम्बर, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना वैध कागजात के चल रहे 28 ई-रिक्शा को एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया । चेकिंग के दौरान दोष पूर्ण नम्बर प्लेट, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें । यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे ।