स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रोत्साहन समिति ने बैठक कर लोगों को जागरूक किया।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रोत्साहन समिति ने बैठक कर लोगों को जागरूक किया।


मवाना इसरार अंसारी। शासन के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन दस्तक अभियान के अंतर्गत सेग्रीगेशन व नगर की महिलाओं को जागरूक करने के संदर्भ में अभियान चलाये जाने के लिए डीएम दीपक मीणा के आदेश के बाद। शनिवार को पालिका प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने समिति कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक वार्ड 21 मोहल्ला कल्याण सिंह में स्थित समिति कार्यकर्ता सलमा खान के आवास पर एक बैठक की गई। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वच्छ भारत मिशन शहरी डीपीएम अमरनाथ ने की तथा संचालन समिति सचिव शेफाली अग्रवाल ने किया। बैठक में वार्ड की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जागरूक करते हुए पालिका के बड़े बाबू लाखन सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत घरों में साफ-सफाई व्यवस्था, कूडे के पृथक्कीकरण व गीले कूडे की कम्पोस्टिंग के लिए जागरूक किया गया। साथ ही समिति कार्यकर्ता सलमा खान एवं शेफाली अग्रवाल ने पालिका के बड़े बाबू से सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई में लापरवाही बरतने की शिकायत की तभी बड़े बाबू लाखन सिंह चौहान ने मजहर अब्बास को बुलाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति अध्यक्ष नूर मोहम्मद ने बैठक में मौजूद सभी ग्रहणी महिलाओं से घर आंगन में साफ-सफाई गीले सूखे कूड़े का विशेष ध्यान देने की अपील की गई। इस दौरान बैठक में डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन शहरी अमरनाथ, लाखन सिंह चौहान समाजसेवी नूर मौहम्मद, मोहिनी, राजपति यादव, संदीप कुमार, मजहर अब्बास आदि समिति कार्यकर्ता एवं पालिका अधिकारी मौजूद रहे।