आपसी प्रेम व सदभाव के साथ मनाए सभी पर्व थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा।

आपसी प्रेम व सदभाव के साथ मनाए सभी पर्व थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा।


  बहसूमा रविंद्र कुमार जैन। चैत्र नवरात्र और रमजान को लेकर बहसूमा थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के साथ ही रमजान माह भी शुरू होने रहा है। आपसी प्रेम व सदभाव के साथ पर्व को मनाए। डीजे को तेज आवाज में बजाने वालों पर कार्रवाई होगी। हुडदंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हर चौक -चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। थाना प्रभारी ने भाईचारे और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने क्षेत्रवासियों से कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को समय रहते हुए अवगत कराएं। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि नवरात्रों के 9 दिन मंदिरों के निकट व मुख्य रास्ते पर मांस, मछली व अंडे की सभी दुकानें बंद रहेंगी। सभी को इस बात का ध्यान रखते हुए मांस के कारण किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।