नगर में बिजली के जर्जर पोल दे रहे मौत को बुलावा जर्जर पोल से दुर्घटना का खतरा।

नगर में बिजली के जर्जर पोल दे रहे मौत को बुलावा जर्जर पोल से दुर्घटना का खतरा।


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। कस्बे के मुख्य मार्गों विभिन्न गली मोहल्लों में खड़े जर्जर पोल हादसों को न्योता दे रहे हैं। सरकार की ओर से विद्युत तंत्र के सुधार के नाम पर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। डेढ़ 2 वर्ष से बाजार में बिजली पोल जर्जर हालात में खड़े हैं। लेकिन डिस्कॉम की ओर से पोल  नहीं बदले जा रहे हैं। बतादें कि बहसूमा कस्बे में मंगल बाजार में निकट प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के पास संदीप शर्मा के मकान के पास लोहे का बिजली का पोल गिरा हुआ खडा है। लाइन चलते हुए सामने स्कूल है। जिसमें कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पोल बहुत ही जर्जर हालत में है। व्यापारियों व नगरवासियों ने इसे हटाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन आज तक पोल नहीं हटाया गया है। बता दें कि बहसूमा कस्बे में मंगल बाजार में प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के पास एक बिजली का पोल जर्जर हालत में गिरा पड़ा है। पोल के पास मेन रास्ता है। जहां लोग आते जाते हैं और पास में ही प्राथमिक विद्यालय हैं। जिससे बच्चों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। व्यापारियों व नगरवासियों ने इसे हटाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया। लेकिन आज तक पोल नहीं हटाया गया। इस रास्ते से  विद्युत विभाग के लाइनमैन, अधिकारी, कर्मचारियों का हरदम आना जाना लगा रहता है। लेकिन इसे बदला नहीं जा रहा है। केवल अनदेखा किया जा रहा है। नगरवासियों व व्यापारियों का कहना है कि विद्युत विभाग अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर जारी करता है। बिजली बिल में मोबाइल नंबर जारी किया जाता है। लेकिन कस्बे सहित क्षेत्र के कई  उपभोक्ताओं की शिकायत है कि अधिकारी फोन ही नहीं उठाते हैं। अक्सर कई कर्मचारी भी मोबाइल बंद या फिर आउट ऑफ कवरेज रहते हैं। समस्या बताने के लिए मजबूरी में बड़े अधिकारी से उपभोक्ताओं को संपर्क करना पड़ता है। लेकिन वहां पर भी यही हाल है।