जनपद के रजपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया गया!

जनपद के रजपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में विश्व जल दिवस मनाया गया!


  मेरठ किठौर संवाददाता। बुद्धवार 22 मार्च को  जनपद मेरठ के विकास खण्ड  राजपुरा व खरखोदा के गांवो में अटल भूजल योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बड़ौत बागपत के उपनिदेशक डॉ अजीत कुमार के निर्देशन में एक दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा ग्राम नगलामल व समयपुर में विश्व जल दिवस बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया प्रशिक्ष्ण सहायक  प्रभारी पंकज कुमार कश्यप ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि हमें पानी की बर्बादी पर रोक लगाना होगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग को विस्तार पूर्वक  प्रकाश डालते हुए कहा की आप जानते हैं जल है तो कल है जल ही हमारे लिए आज की जरूरत है और इसके लिए हमे सबसे पहले इसकी बर्बादी पर रोक लगाना होगा हमारे गांवो में कहीं-कहीं खुले नल कहीं बिना जरूरत सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल अधिक किया जा रहा है पब्लिक  सार्वजनिक स्थानों पर अगर कहीं कोई नल चल रहा हो तो कोई उसे बंद करने की जिम्मेदारी नहीं समझता सबसे पहले हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी बिना किसी काम के नल चला कर रखना कपड़े धोने नहाने आदि में पानी का कम इस्तेमाल करें तो हम सब मिलकर पानी की बचत काफी हद तक कर सकते हैं जहां हम अपनी जरूरतो के लिए कई गुना पानी बर्बाद कर देते हैं वही आसमान पर तपती गर्मी में उड़ते पक्षी प्यास के कारण अपने दम तोड़ देते हैं उनके लिए हम सभी सभी अपनी अपनी छतों पर पक्षियों के लिए पानी रखें ताकि पक्षी तड़प कर ना मर सके और बताया बताया कि पानी मनुष्य के मस्तिष्क पर भी प्रभाव डालता हैं प्राय यह देखा गया कि पानी सही न होने से मनुष्य में तनाव बढ़ जाता है तथा उसे गुस्सा बहुत आने लगता है अतः सभी से आग्रह है कि जो  शपथ दिलायी गयी हैं उसको ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक जल बचाएं इसलिए कहा भी गया हैं कि जल है तो कल है तथा जो पानी प्यास नहीं बुझा सकता वो पानी आग तो बुझा ही सकता हूं इसलिए कैच दा रेन अभियान के अंतर्गत सभी शॉकते गड्ढे व रेन वाटर हार्वेस्टिंगका का  इस्तेमाल करें इस दौरान प्रशिक्षण में संगीता शरद कुमार तशरीफ़ त्यागी कल्पना दिव्यांश राखी रानी रवि आदि मास्टर ट्रेनर ने अटल भूजल योजना का प्रशिक्षण दिया प्रशिक्षण में समूह की महिलाएं आशा आंगनवाड़ी व प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे