महमूदपुर सिखेड़ा रोड पर मृत मवेशियों की बदबू से राहगीर परेशान ,प्रशासन मोन,

महमूदपुर सिखेड़ा रोड पर मृत मवेशियों की बदबू से राहगीर परेशान ,प्रशासन मोन,


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। महमूदपुर शिखेडा  गांव को जाने वाली रोड पर मुर्दा मवेशियों को सड़क किनारे डाला जा रहा है जिससे मार्ग पर दुर्गंध फैल रही है। इस दुर्गध से राहगीर व वाहन चालक परेशान है। तो वहीं प्रशासन खामोश है परेशान लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि मार्ग के साथ मुर्दा मवेशियों को फैकने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कृष्ण प्रजापति,आकाश, राजकुमार, रविंद्र आदि कस्बावासियों ने बताया कि कस्बे से निकलने पर महमूदपुर शिखेडा रोड पर मृत पशुओं के अवशेष फेंके जा रहे हैं। जिनकी भारी बदबू से राहगीर और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं तो वही सुबह के समय जो युवा दौड़ लगाने के लिए जाते थे बदबू के कारण उन्हें यहां पर दौड़ लगाना छोड़ दिया है लोगों का कहना है कि मृत पशुओं के हड्डियों का कारोबार करने वाले कारोबारी जानबूझकर इंन शवों को यहां डलवाते हैं। और फिर उनकी सफाई करवाकर नजदीकी हड्डी फैक्ट्रियों में पहुंचाते हैं। इनकी बदबू से जहां पर्यावरण दूषित हो रहा है तो वही मवेशियों की हड्डियों से  दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कस्बा वासियों ने  पुलिस, लोक निर्माण से मांग की है कि सड़क के किनारे फेंके जा रहे मवेशियों के शवों को फेंके जाने से रोके, वही फेंकने वाले लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें।