नवरात्र और रमजान को लेकर बहसूमा पुलिस अलर्ट मोड़ पर पैदल मार्च निकाला।

नवरात्र और रमजान को लेकर बहसूमा पुलिस अलर्ट मोड़ पर पैदल मार्च निकाला।


  बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। चैत्र नवरात्र और रमजान पर्व को  शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बहसूमा पुलिस ने  कस्बे में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने लोगों को आपसी भाईचारे को कायम रखकर सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि नवरात्रि शुभारंभ होते ही कस्बे के चौराहे पर पुलिस तैनात की गई है थाना प्रभारी ने व्यापारियों व आम नागरिकों से अपील की कोई भी व्यक्ति अगर कस्बे में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। ऐसे व्यक्तियों को पुलिस ने सख्ती से निपटने का अल्टीमेटम दिया है। गस्त के दौरान थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा,उप निरीक्षक लक्ष्मी सिंह, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह,अजय चाहर आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।