पुलिस ने सगे चाचा गुलजार की गोली मारकर हत्या करने वाले भतीजे को किया गिरफ्तार साथी फरार
सिंभावली
24 मार्च की शाम को मस्जिद में से नवाज पड़कर अपने घर को जा रहा पूर्व प्रधान का पुत्र गुलजार की उसके सगे भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी गोली चलने से तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए गोली मारकर हत्या करने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार ने घटना का निरीक्षण कर जायजा लिया और परिवार के लोगों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में पूर्व प्रधान गुलजार निवासी अनूपुर डिवाई की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार उपनिरीक्षक नवनीत कुमार कांस्टेबल फरमान अली आदेश कुमार अंकित कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया उसका एक साथी राहुल निवासी मसूरी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपी के कब्जे से घटना में चला गया तमंचा मय 04 खोखा कारतूस बरामद किया गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया आपसी पारिवारिक रंजिश को लेकर गोली मारकर की थी अपने चाचा गुलजार की हत्या आरोपी को पंजीकृत मुकदमा के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया