जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक द्वारा किया गया माता अहिल्याबाई होल्कर प्रतिमा का उद्घाटन।
हस्तिनापुर कुलदीप भारद्वाज। रविवार को हस्तिनापुर मैंन रोड पर पाल समाज कल्याण समिति के तत्वावधान मे माता अहिल्याबाई होल्कर प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार मे राज्य मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अजीत पाल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र पाल ने की तथा संचालन प्रवीण पाल ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश खटीक ने अपने संबोधन में कहा कि पाल समाज हमेशा मुझे अपने बेटे की तरह अपनाता है इसीलिए पाल समाज मेरा अपना समाज है और माता अहिल्याबाई होल्कर ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता की सेवा मे समर्पित किया था। इसीलिए हस्तिनापुर में उनकी प्रतिमा लगवाना मेरा सौभाग्य है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल ने कहा कि माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण मे हस्तिनापुर की पावन भूमि पर आकर मैं आपको गौरवांवित महसूस करता हूँ। साथ ही इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुनील पो सवाल ने माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि माता अहिल्याबाई का जीवन समस्त नारी शक्ति के लिए प्रेरणा है। इस अवसर ब्लॉक प्रमुख नितिन पो सवाल, सतीश पाल प्रधान , महिपाल सिंह, रामपाल सिंह, एडवोकेट संजय पाल,तरुण पाल ,सुशील, डॉ सूरजपल,राजीव, हरिओम शर्मा, सोमनाथ सिंह, आदि उपस्थित रहे।