उ.प्र के नऐ कार्यकारी पुलिस महा-निदेशक ने संभाला कार्यभार,मुख़तिब हो कर दिऐ निर्देश

ब्यूरो महेंद्र राज
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी आरके विश्वकर्मा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक महा निदेशक का चार्ज लिया।चार्ज लेने के बाद डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने कहा कि एक कंप्यूटर डेटाबेस क्लाउड पर बनाएंगे।इसमे सभी माफियाओं और अपराधियों का पूरा प्रोफाइल होगा।उन सभी के खोपड़ी में कितने बाल हैं,इनके रिश्तेदार कौन हैं, बैंक अकाउंट, फाइनेंसर,इनको शरण देने वाले और इनकी संपत्ति सभी जानकारी होगी।जहां तक माफिया और अपराधियों का सवाल है जैसी सरकार की प्राथमिकता है जो भी अपराधी बचे हैं उनको जेल भेजा जाएगा.कानून की ताकत का प्रयोग कर उनको दुरुस्त किया जाएगा।डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने कहा कि, जैसे अब तक अपराधियों, माफियाओं को औकात में रखा गया है हम भी उनको औकात में और दुरुस्त करके रखेंगे।यूपी पुलिस के पास दुनिया की सबसे एडवांस्ड पुलिसिंग 112 है।हम लोगों ने वर्ल्ड क्लास फॉरेंसिक लैब तैयार किया है।हमारे पुलिस विभाग में पिछले सालों में कई बदलाव हुए हैं।आज हमारे पास महिला पुलिस बल बढ़ा है।आज हमारे पास 36 हजार महिला सिपाही हैं।