शांतिपूर्ण होलिका दहन पुलिस रही मुस्तैद त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्द से मनाने की अपील
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। नगर व क्षेत्र में होली के पर्व पर महिलाओं ने होली दहन से पहले उसकी पूजा अर्चना कर परिवार के लिए लंबी उम्र की कामना की महिलाओं एवं बच्चों ने गोबर से तैयार किए गए उपले की बेल व लकड़ी की होली बनाकर उसको देर रात्रि दहन किया गया। मंगलवार की दोपहर से ही युवाओं की टोली रंग लेकर घूमते हुए नजर आए तथा एक-दूसरे पर गुलाल डालते हुए नजर आए। महिलाओं ने घरों के अंदर बनाए गए लजीज व्यंजनों का भी स्वाद चखा। मंगलवार को गांव रहमापुर, माखननगर, तजपुरा, झुनझुनी, बटावली, तखावली, मोहम्मदपुर सकिस्त, मोडकला, मोड़खुर्द, सदरपुर, रामराज आदि गांव में होली के पर्व पर होली चौक पर होलिका दहन किया गया। उसके बाद युवाओं की टोली रंग लेकर एक दूसरे के घर पहुंचे। जहां उन्होंने होली भी खेली। होली के पर्व पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने पुलिसफोर्स को साथ लेकर गांव-गांव पहुंचे। जहां प्रधानों एवं सम्मानित व्यक्तियों से शांति रूप से होली मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली के समय कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।