प्लेसमेंट टीम ने जॉब 2023 फेस्ट दिशा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक किया।

प्लेसमेंट टीम ने जॉब 2023 फेस्ट दिशा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरूक किया।


  इसरार अंसारी। मवाना खुर्द स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की प्लेसमेंट टीम ने दिशा 2023 जॉब फेस्ट को सफल बनाने के लिए संपूर्ण मेरठ और मवाना शहर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। रुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्राचार्या डॉ उर्मिला मोरल के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट सेल के विभिन्न सदस्यों ने जॉब फेस्ट दिशा- 2023 में भाग लेने के लिए आसपास के गांवों, कस्बों, कॉलेज, स्कूलों और कोचिंग इंस्टिट्यूट्स में सक्रियता का प्रदर्शन करते हुए युवाओं और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को जागरूक किया। जैसा कि विदित है, 12 अप्रैल 2023 को रूद्रा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स, और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में एक जॉब फैस्ट का आयोजन आर आई टी मवाना के परिसर में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और अधिक से अधिक युवा इससे लाभान्वित हो सकें, संजीत सिंह के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल के विभिन्न सदस्यों ने शनिवार को आसपास के गांवों कस्बों और स्कूलों का दौरा कर क्षेत्र के युवाओं और गणमान्य लोगों को अपने उद्देश्य से परिचित कराया। प्लेसमेंट सेल के सदस्यों ने युवाओं को बताया कि इस जॉब फैस्ट में देश की जानी-मानी 50 से भी ज्यादा कम्पनियाँ विजिट कर विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इन कम्पनियों में मुख्यतः मनीबॉक्स फाईनेंस लिo, पुखराज हैल्थकेयर प्रा०लि०, एनआईआईटी लि0, वीएम कोडर टैक्नोलोजी प्रा० लि० डीएसईटीएस, श्रीगणेश एचआर सालूशन, तूफान बॉयो ओर्गेनिक्स प्रा०लि०, एलआईसी ऑफ इंडिया, एबीएम फीनटैक, वनस्थली फार्मेसी प्रा०लि०, कोजेंट ई- सर्विसज प्रा०लि०, नेशनल टैक्सटाईल्स, एपवार्स टैक्नोलोजी प्रा०लि०, स्मार्टलॉजिक्स सर्विसेस फाउडेशन, एडलवाईस टोकियों लाईफ इंश्योरेंस कम्पनी लि0, स्क्वायर रिंग एंटरप्राइजिज एवं योमा है। उन्होने बताया कि इन कम्पनियों द्वारा विद्याथियों को वेतनमान के रूप में 8000 रूपये से शुरू होकर 30000 रूपये तक दिया जायेगा, उन्होने क्षेत्र के विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे इस जॉब फैस्ट में प्रतिभाग कर रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इस आयोजन में 10वीं, 12वीं, बी.टेक, एमबीए, आईटीआई, स्नातक, बी.एड और बीटीसी सहित विभिन्न योग्यताधारक 4000 से अधिक युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है। प्लेसमेंट टीम के सदस्यों द्वारा आवेदकों को यह भी बताया गया कि उन्हें किस समय रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मवाना परिसर में उपस्थित होना है।