निकाय चुनाव पहुंचा दिलचस्प मोड में भाजपा गठबंधन के बीच टक्कर

खुद विधायक निकले वोट की अपील करने

निकाय चुनाव पहुंचा दिलचस्प  मोड में भाजपा गठबंधन के बीच टक्कर

जलालाबाद-निकाय चुनाव अब दिलचस्प मोड़ में पहुंच गया है। एक तरफ गठबंधन प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार चुनावी मैदान में हैं तो दूसरी तरफ बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक भी चुनाव मैदान में हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बबली कश्यप भी चुनाव लड़ रही हैं। गठबंधन प्रत्याशी के हक में गठबंधन अशरफ अली खान ने जलालाबाद में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए घर-घर जाकर लोगों से गठबंधन प्रत्याशी के हक में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में भी कस्बे का विकास करने में अब्दुल गफ्फार ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वही आने वाले समय में भी गठबंधन प्रत्याशी कस्बे के विकास में चार चांद लगाने का काम करेंगे और उन्हें विश्वास है कि गठबंधन प्रत्याशी को कस्बे की जनता एक बार फिर चुनकर चेयरमैन बनाने का काम करेगी। गठबंधन प्रत्याशी के हक में यहां सभी समाज के लोग मतदान करेंगे। क्योंकि जलालाबाद कस्बे का भाईचारा और आपसी सौहार्द इस बात का प्रतीक है कि विधानसभा में भी लोगों ने मिलकर उन्हें जिताने का काम किया था। अब निकाय चुनाव में भी गठबंधन प्रत्याशी की जीत आम जनता की जीत होगी डोर टू डोर प्रचार के दौरान विधायक अशरफ अली को लोगों ने विश्वास दिलाया कि वह भारी मतों से अब्दुल गफ्फार को जिताने का काम करेंगे।