हसनपुर लुहारी अंडरपास के धरने पर पहुंचे एडीएम

हसनपुर लुहारी अंडरपास के धरने पर पहुंचे एडीएम किसानों की समस्याओं को बताया जायज

हसनपुर लुहारी अंडरपास के धरने पर पहुंचे एडीएम

हसनपुर लुहारी अंडरपास के धरने पर पहुंचे एडीएम

निजी संवाददाता अवनीश शर्मा 

- धरने के दौरान पहुंचे एडीएम ने किसानों की समस्याएं सुन कर दिया जल्द समाधान का आश्वासन

थानाभवन अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने की मांग को लेकर हसनपुर लुहारी में चल रहा धरना प्रदर्शन 14 दिन भी जारी रहा। इस दौरान एडीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनी।

 गुरुवार को एडीएम संतोष कुमार व तहसीलदार प्रशांत अवस्थी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी। किसानों ने अधिकारियों को अंडरपास की कम ऊंचाई और इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दें। किसानों की बात सुनने के बाद एडीएम ने कहा कि किसानों की मांग जायज है। इस संबंध में उन्होंने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को शामली बुलाया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वह एक्सप्रेसवे के अधिकारियों को भी बुलाएंगे। उनके साथ मीटिंग करने के बाद किसानों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। किसानों ने एडीएम की बात पर सहमति जताई। लेकिन उन्होंने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का एलान किया। धरने पर बैठे आर्येश सैनी ने बताया कि गुरुवार को गांव का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एडीएम कार्यालय पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर नीरज सैनी, मैनपाल सैनी, पूर्व प्रधान सतीश सैनी, संजय सैनी, मेंबर राजकुमार, बीडीसी कुलदीप सैनी, सुमित सैनी, समय सिंह, बाबूराम, संदीप कुमार, रोबिन सिंह, विशांत, नीटू, कुलदीप सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।