हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे पर 20 महिला चयनित ,पौष्टिक आहार लेने के फायदों की जानकारी दी

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे पर 20 महिला चयनित ,पौष्टिक आहार लेने के फायदों की जानकारी दी

संवाददाता शशि धामा

खेकडा |सीएचसी पर गत दिवस हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे मनाया गया जिसमें 65 गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच करने के दौरान 20 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के अंतर्गत चिंहित करते हुए उपचार दिया ,साथ ही गर्भकाल मे सुरक्षित रहने की जानकारी दी। 

एचआरपी डे की नोडल अधिकारी डा दीप्ति चौधरी ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान अच्छा आहार लेने के फायदों की जानकारी दी।इस दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के तहत चिंहित गर्भवतियों को फल, बिस्किट भी वितरित किए गए। 

सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक ने बताया कि चिंहित एचआरपी गर्भवतियों को आयरन की खुराक के अलावा कई अन्य सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। शिविर में आरिफा तबस्सुम, सविता सिंह, प्रशांत, सुजीत आदि शामिल रहे।