35 लाख की लागत से बनी गौशाला बाहर दम तोड़ते गोवंश, अंदर व्यक्तिगत उपले और धान की पुराली

35 लाख की लागत से बनी गौशाला बाहर दम तोड़ते गोवंश, अंदर व्यक्तिगत उपले और धान की पुराली

संवाददाता शमशाद 

चांदीनगर | डगरपुर गांव में 35 लाख रुपए की लागत से बनी गौशाला और बाहर दम तोड़ते गोवंश | इतना ही नहींं रखरखाव के नाम पर गौशाला में व्यक्तिगत रूप मैं उपले और धान के पुली पुले आदि भरे पडे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है |

 डगरपुर गांव में वैसे तो 35 लाख की लागत से नाम मात्र की एक गौशाला बनी है , लेकिन उसमें भी गोवंश की जगह उपले पुली लगी रहती हैं, तो वहीं गोवंश बाहर दम तोड़ रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है |

 गांव के लोगों का कहना है कि, भविष्य में बाहर घूमते आवारा पशु किसी किसान अथवा ग्रामीण को टक्कर मार कर घायल या हत्या भी कर सकते हैं, ऐसी घटनाएं पूर्व में घट भी चुकी हैं ,परंतु प्रशासन तो इधर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और सरकार के नुमाइंदों को तो सुनने की कोई फुर्सत ही नहीं | सिर्फ योगी और मोदी के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते रहते हैं, धरातल पर यदि उतर कर देखें तो वास्तविकता का आभास होगा |