चुनाव प्रभावित करने के लिए पैसे बाटने की वीडियो वायरल पुलिस जांच पड़ताल में छुट्टी
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
चुनाव को प्रभावित करने के लिए व्यक्तियों द्वारा बाइक पर सवार होकर पैसे बांटने की वीडियो वायरल मोहल्ले वालों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाली पुलिस मामले की जांच में जुटी
निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम 6:00 बजे चुनाव प्रचार प्रसार थम गया। 4 तारीख को चुनाव होना है। इसके चलते सभी प्रत्याशी अपने अपने हक में मतदाताओं को करने के लिए अलग-अलग तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक हाथ में एक थैला लेकर नजर आ रहे हैं सूत्रों की माने तो चेयरमैन पद के प्रत्याशी के हक में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए लोगों के घरों में जाकर उन्हें पैसे आदि बांट रहे थे तभी मोहल्ले वासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दी वीडियो वायरल हो रही है वीडियो अब चर्चा का विषय बनी है मामला शामली के जलालाबाद का बताया जा रहा है वहीं थाना भवन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। वैसे तो पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा लेकिन मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए रुपए बांटने की चर्चा से राजनीतिक गलियारों का माहौल काफी गरमा गया है।