बाइक पर सवार मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए वायरल वीडियो में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
चुनाव को प्रभावित करने वाले बाइक पर सवार युवक
बाइक पर सवार होकर मतदाताओं को प्रभावित करने निकले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था।
मतदाताओं को प्रभावित करने निकले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने विडियो में दिख रहे एक व्यक्ति नाजिम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करते हुए पूरे मामले की जानकारी जुटाई जानकारी के अनुसार मामला खुजूर बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने का निकला। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसमें दो व्यक्ति शामली के कस्बा जलालाबाद वार्ड नंबर 6 में एक थैला लेकर बाइक पर सवार होकर मतदाताओं को लालच देकर प्रभावित करने निकले थे। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाली थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे नाजिम नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जानकारी मिली कि वार्ड नंबर 6 में वह मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खुजूर बांट रहे थे। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेते ही हड़कंप मच गया। चर्चा है कि एक बड़े नेता द्वारा लगातार सिफारिश लगाकर व्यक्ति को छुड़वाया गया है। जबकि इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त 2 लोगों के खिलाफ चुनाव प्रभावित करने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें जमानती मामला होने के चलते वैधानिक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए गए नाजिम नाम के व्यक्ति को थाने से छोड़ दिया गया।