भ्रमण कार्यक्रम में एडीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं

भ्रमण कार्यक्रम में एडीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्राम वासियों की समस्याएं
शामली। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शीतकालीन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज जनपद के ग्राम सिक्का सिलावर एवं हरड़ फतेहपुर में चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी जिसमें सभी गणमान्य व्यक्ति तथा क्षेत्रीय व्यक्ति एकत्रित हुये।आयोजित मीटिंग में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को विकास राजस्व व सिंचाई विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।इस अवसर उपस्थित लोगों को वरासत, किसान सम्मान निधि, दाखिल खारिज, विधवा, विकलांग पेंशन इत्यादि के संबंध में ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु योजनाओं में पात्र को अधिक से अधिक लाभ देने के कड़े निर्देश दिए गए।इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा हल्का लेखपाल तथा ग्राम सचिव इत्यादि के कार्य के प्रति संतोष व्यक्त किया।आयोजित बैठक में तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्राम वासी मौजूद रहे।